खरसावां.
खूंटपानी प्रखंड के झामुमो पार्टी कार्यालय पान्ड्राशाली में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला कमेटी के आदेश अनुसार हमारे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के निगरानी समिति का गठन पर चर्चा, योजना संबंधी समस्याओं पर चर्चा, वर्तमान राजनीति का चर्चा/मंच मोर्चा गठन पर चर्चा एवं अन्य सभी विषय मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही पार्टी की मजबूती को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने सभी पंचायत अध्यक्षों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया. प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो सरकार राज्य में विकास की नई मिसाल कायम कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की जनहितकारी योजनाओं और उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. साथ ही बैठक में निगरानी समिति का गठन भी किया गया. जिसमें अध्यक्ष के लिए बिरसा उर्फ कांडे तियू, सचिव डिम्बु तियू एवं कोषाध्यक्ष में जय सिंह पुरती को सर्वसम्मति से चयन किया गया. वही सदस्य में जय सिंह बोदरा, कोना पूर्ति, बबलू गोडसोरा, प्राण सिंह लेयांगी, सिंधु गागराई,पांडु बोदरा, राहुल गोप, रजनी बानरा व राईमुनी कांडेयांग शामिल हैं. निगरानी समिति का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का निगरानी करना है.जबकि प्रखंड स्तरीय मंच मोर्चा का गठन अगस्त महीना में किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है