टाटा स्टील के MD टीवी नरेंद्रन से मिले MP कालीचरण मुंडा, पलायन रोकने के लिए दिया ये प्रस्ताव

Kalicharan Munda: खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने सोमवार को टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन से मुलाकात की. उन्होंने क्षेत्रीय विकास के लिए सहयोग करने का आग्रह किया. लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी कौशल प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करने का प्रस्ताव दिया. इससे प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन को रोका जा सकेगा. टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने सांसद को यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.

By Guru Swarup Mishra | June 23, 2025 4:53 PM
an image

Kalicharan Munda: सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश-खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने सोमवार को जमशेदपुर में टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन से शिष्टाचार मुलाकात की. सांसद कालीचरण मुंडा ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए औद्योगिक सहयोग और सीएसआर के तहत विकास कार्यों में सहयोग का आग्रह किया. सांसद ने बताया कि खूंटी लोकसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल, कौशल विकास और आधारभूत संरचना की भारी कमी है. उन्होंने टाटा समूह से आग्रह किया कि आदिवासी कौशल प्रशिक्षण संस्थान (Tribal Skill Development Institute) की स्थापना की जाए, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण मिल सके और पलायन को रोका जा सके.

लंबे समय से खूंटी रहा है उपेक्षित-कालीचरण मुंडा


सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति और लंबे समय तक उपेक्षित रहने के कारण यह इलाका अब भी देश के अन्य हिस्सों की तुलना में काफी पिछड़ा हुआ है. कालीचरण मुंडा ने टाटा स्टील से आग्रह किया कि वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत खूंटी, सिमडेगा, खरसावां, तमाड़, तोरपा, कोलेबिरा, कुचाई एवं अड़की जैसे दूरदराज प्रखंडों में शिक्षा केंद्र, स्वास्थ्य सेवा, छात्रावास, पेयजल योजनाएं और कौशल विकास कार्यक्रम प्रारंभ करने का आग्रह किया.

आदिवासी कौशल प्रशिक्षण संस्थान का प्रस्ताव रखा


सांसद कालीचरण मुंडा ने विशेष तौर पर यह भी प्रस्ताव दिया कि टाटा समूह की ओर से एक आदिवासी कौशल प्रशिक्षण संस्थान (Tribal Skill Development Institute) की स्थापना की जाए, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण मिल सके और पलायन को रोका जा सके. इस पर टाटा स्टील के एमडी व सीइओ टीवी नरेंद्रन ने सांसद की बातों को गंभीरता से लेते हुए कंपनी की ओर से यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि टाटा समूह हमेशा से झारखंड के विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहा है और आदिवासी क्षेत्रों के सतत विकास में अपनी भूमिका निभाने को तत्पर रहेगा.

ये भी पढ़ें: Ranchi Weather: घंटेभर की बारिश में ही तालाब बन गयीं रांची की सड़कें, कई घरों में पानी घुसने से बढ़ी परेशानी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version