सीएम हेमंत सोरेन बोले, गुआ गोलीकांड की तरह खरसावां गोलीकांड के शहीदों और आंदोलनकारियों को भी मिलेगा सम्मान

Kharsawan Firing Anniversary: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि खरसावां गोलीकांड के शहीदों और आंदोलनकारियों को राज्य सरकार ढूंढेगी. गुआ गोलीकांड के शहीदों की तरह इन्हें भी सम्मान दिया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | January 1, 2025 5:43 PM
an image

Kharsawan Firing Anniversary: खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि खरसावां गोलीकांड हुए 77 वर्ष हो गए हैं. राज्य सरकार यहां के शहीदों और आंदोलनकारियों को ढूंढने की कोशिश करेगी और जो मिलेंगे सरकार उनके साथ चलेगी. खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. सीएम ने कहा कि सिंहभूम के गुआ में हुए गोलीकांड के शहीदों को उनकी सरकार ने सम्मान दिया है. उसी तरह खरसावां गोलीकांड के शहीदों और आंदोलनकारियों को राज्य सरकार ढूंढेगी और सम्मानित करेगी.

खरसावां का शहीद स्थल झारखंड का ऐतिहासिक स्थल-सीएम

सीएम हेमंत सोरन ने कहा कि खरसांवा का शहीद स्थल झारखंड का ऐतिहासिक स्थल है. यहां आदिवासी समाज का इतिहास, हमारे पूर्वजों का संघर्ष, अपने इतिहास जल, जंगल और जमीन को लेकर संघर्ष बताता है कि पूर्वज कितने सजग, सक्रिय और जागरूक रहे थे. जब लोगों ने आजादी के सपने नहीं देखे थे, तब से इनके प्रकृति के प्रति लगाव-जुड़ाव और आदिवासी समुदाय का समृद्ध इतिहास यह बताता है.

देश-दुनिया को आदिवासी समुदाय के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत-हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर देश-दुनिया आदिवासी समुदाय के पद चिन्हों का अनुसरण कर रहा होता तो आज प्राकृतिक आपदा और पर्यावरण को लेकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं नहीं करनी पड़ती. आज साल का पहला दिन है और खरसावां गोलीकांड हुए 77 साल बीत चुके हैं. इसके बावजूद अपने पूर्वजों का आदर और सम्मान करते हैं. राज्य अलग होने के बाद यहां के आदिवासी मूलवासियों ने अपनी पहचान, अपना अधिकार और अपने संघर्ष को बचाए रखने के लिए अपने आंदोलनकारी लोगों के सम्मान में ऐसे स्मारकों को अपने मार्गदर्शक के रूप में स्वीकार किया है. हर साल की तरह आज भी अपने आंदोलनकारी पूर्वजों का सम्मान कर रहे हैं और आनेवाले वर्षों में भी निरंतर करते रहेंगे.

गुआ गोलीकांड के शहीदों के आश्रितों को उन्होंने दिया था नियुक्ति पत्र-सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने गुआ गोलीकांड के शहीदों के आश्रितों को चिन्हित कर नियुक्ति पत्र दिया था. खरसावां गोलीकांड के शहीदों के आश्रित कहां-कहां हैं, उन्हें ढूंढा जाएगा और उनको भी सम्मनित किया जाएगा. खरसावां शहीद स्थल पर पहुंचे सीएम ने झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

मौके पर ये भी थे उपस्थित

मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, सिंहभूम सांसद जोबा माझी, परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, झामुमो नेता सह पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, झामुमो नेता गणेश महली, बासंती गागराई, जिला अध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो, जिला उपाध्यक्ष भोला महंती सहित अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: खरसावां गोलीकांड की बरसी आज, 77 साल बाद भी अबूझ पहेली बनी है शहीदों की संख्या, सीएम हेमंत सोरेन देंगे श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें: झारखंड के जालियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी! पुलिस और आदिवासियों के बीच हुआ था विवाद, मौत की संख्या स्पष्ट नहीं

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version