seraikela kharsawan news: तेज हवा व बारिश से लाइन में आयी फॉल्ट, 48 घंटे अंधेरे में रहा खरसावां
गुरुवार व शुक्रवार की रात ठप रही बिजली की आपूर्ति, जलापूर्ति भी प्रभावित
By DEVENDRA KUMAR | March 23, 2025 12:34 AM
गुरुवार व शुक्रवार की रात ठप रही बिजली की आपूर्ति, जलापूर्ति भी प्रभावित
खरसावां.
बेमौसम बारिश से खरसावां के लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली, वहीं बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. बिजली गुल रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खरसावां में 48 घंटे (गुरुवार व शुक्रवार) से बिजली गुल रही. 20 मार्च शाम चार बजे से लेकर 22 मार्च शाम चार बजे तक 48 घंटों में खरसावां में छह से सात घंटे भी बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. गुरुवार की शाम हवा चलने के साथ बारिश के बाद से ही लाइन में फॉल्ट आ गयी. इससे रात भर बिजली गुल रही. शुक्रवार को काफी मशक्कत के बाद दिन में कुछ देर के लिए बिजली की आपूर्ति शुरू हुई. फिर शाम को मेघ गर्जन के साथ हुई बारिश के बाद फिर बिजली गुल हो गयी. कई जगहों पर इंसुलेटर भी पंक्चर हो गये. इससे शुक्रवार की रात भी बिजली गुल रही और पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा.
शनिवार 12 बजे के बाद बिजली बहाल
तारों में सटीं पेड़ की टहनियां, लाइन में आयी फॉल्ट
हवा व बारिश से कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गयी. हवा में पेड़ की टहनियां बिजली के तार से सटने के कारण जगह-जगह पर बिजली की मेन लाइन में फॉल्ट आ गयी थी. मेघ गर्जन से कुछ स्थानों पर बिजली पोल के इंसुलेटर भी पंक्चर हो गये.
बड़ाबांबो क्षेत्र में भी रातभर गुल रही बिजली
टहनियों में उलझे तारों को दुरुस्त किया गया
शनिवार को बिजली मिस्त्रियों ने टीम बना कर अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली के लाइन में आयी फॉल्ट को दुरुस्त किया. अधिकतर जगहों पर पेड़ों की टहनियों में बिजली के तार के फंसने से लाइन में फॉल्ट आ गयी थी. कई जगहों पर तेज हवा के कारण बिजली के तार (मेन व न्यूट्रल) आपस में उलझ गये थे. काफी मशक्कत के बाद 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली के तारों को दुरुस्त किया गया. इसके बाद ही बिजली की आपूर्ति सामान्य हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है