खरसावां.कुड़मी समाज खरसावां-कुचाई इकाई की ओर से शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन खरसावां में कुड़माली भाषा में अध्ययन करने वाले वर्ग 9वीं से 12वीं तक की कक्षा के छात्र-छात्राओं की अब नि:शुल्क साप्ताहिक पढ़ाई होगी, जिसका उद्घाटन सोमवार को किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अनूप कुमार सिंहदेव उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि मातृभाषा संस्कृति को मजबूत करती है और संस्कृति समाज को मजबूत बनाती है. भाषा और संस्कृति एक-दूसरे से जुड़े हैं और एक दूसरे को अभिव्यक्त करते हैं. किसी भी देश या समाज की मातृभाषा उसके संस्कृति का प्रतीक है. कार्यक्रम में चुआड़ विद्रोह के नायक रघुनाथ महतो का शहादत दिवस पांच अप्रैल को बंदीराम गांव में मनाने व रघुनाथ महतो की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया.
संबंधित खबर
और खबरें