Jharkhand Crime: सरायकेला के आदित्यपुर में जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, पांच वर्षीय बेटा भी घायल, दोनों खतरे से बाहर
Jharkhand Crime: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर में जमीन कारोबारी रॉकी को अपराधियों ने गोली मार दी. इसमें उसका पांच वर्षीय बेटा भी घायल हो गया. टीएमएच में इनका इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं.
By Guru Swarup Mishra | June 14, 2024 9:29 PM
Jharkhand Crime: सरायकेला खरसावां-आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के शांति नगर में जमीन कारोबारी रॉकी कालिंदी और उसके पांच वर्षीय बेटे को शुक्रवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों पिता-पुत्र को टीएमएच पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. टीएमएच में दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
बाइक पर आए थे अपराधी
जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी रॉकी अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ टहल रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और रॉकी की पीठ में गोली मार दी. फायर के दौरान छर्रा उसके पांच वर्षीय बेटे को लगा, जिससे वह घायल हो गया. हादसे के बाद पिता-पुत्र को आनन-फानन में टीएमएच ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों की हालत खतरे से बाहर है. इधर, खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है.
बताया जाता है कि रॉकी जमीन कारोबारी है और उसका अपने पार्टनर के साथ पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिलवाया है. टीएमएच में दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.