Jharkhand Crime: सरायकेला के आदित्यपुर में जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, पांच वर्षीय बेटा भी घायल, दोनों खतरे से बाहर

Jharkhand Crime: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर में जमीन कारोबारी रॉकी को अपराधियों ने गोली मार दी. इसमें उसका पांच वर्षीय बेटा भी घायल हो गया. टीएमएच में इनका इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं.

By Guru Swarup Mishra | June 14, 2024 9:29 PM
an image

Jharkhand Crime: सरायकेला खरसावां-आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के शांति नगर में जमीन कारोबारी रॉकी कालिंदी और उसके पांच वर्षीय बेटे को शुक्रवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों पिता-पुत्र को टीएमएच पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. टीएमएच में दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

बाइक पर आए थे अपराधी


जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी रॉकी अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ टहल रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और रॉकी की पीठ में गोली मार दी. फायर के दौरान छर्रा उसके पांच वर्षीय बेटे को लगा, जिससे वह घायल हो गया. हादसे के बाद पिता-पुत्र को आनन-फानन में टीएमएच ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों की हालत खतरे से बाहर है. इधर, खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है.

Also Read: Jharkhand Crime News: पाकुड़ में दलित युवती से गैंगरेप मामले में आठ आरोपियों ने अदालत में किया सरेंडर, एक अब भी फरार

Also Read: Jharkhand Crime News: पाकुड़ में नाबालिग समेत दो युवतियों से दरिंदगी, आरोपियों की तलाश में छापेमारी

पार्टनर से चल रहा था विवाद


बताया जाता है कि रॉकी जमीन कारोबारी है और उसका अपने पार्टनर के साथ पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिलवाया है. टीएमएच में दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

Also Read: Jharkhand Crime News: घर जमाई बनाने से किया इनकार तो बेरहमी से कर दी ससुर की हत्या, साहिबगंज पुलिस ने किया खुलासा

Also Read: Jharkhand News: गिरिडीह से अपहृत फार्मासिस्ट पवन कुमार सकुशल बरामद, अपराधियों ने मांगी थी 30 लाख फिरौती

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version