Lightning In Jharkhand: सरायकेला में आसमानी बिजली गिरने से तीन महिलाएं घायल, खेत में काम कर लौट रही थीं घर
Lightning In Jharkhand: खेत में काम कर घर वापस लौट रहीं तीन महिलाएं वज्रपात की चपेट में आ गयीं. इससे वे घायल हो गयीं. उन्हें सरायकेला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार सभी घायल महिलाएं खतरे से बाहर हैं. यह मामला झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के असुरा गांव का है.
By Guru Swarup Mishra | August 5, 2025 6:24 PM
Lightning In Jharkhand: सरायकेला-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के असुरा गांव में खेत में काम कर घर वापस आ रहीं तीन महिलाएं ठनका की चपेट में आने से घायल हो गयीं. तत्काल इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वज्रपात से घायल महिलाओं में रायमुनी महतो (50 वर्ष), शुरू महतो (50 वर्ष) और सदेश्वरी महतो (50 वर्ष) शामिल हैं.
खेत से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
आसमानी बिजली गिरने से जैसे ही तीनों महिलाएं घायल हुईं, वैसे ही आनन-फानन में परिजनों ने तीनों महिलाओं को सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ चंदन कुमार की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं खेत में काम कर रही थीं. बारिश को देखते हुए तीनों खेत से वापस घर आ रही थीं. जैसे ही खुले मैदान के पास पहुंचीं कि अचानक ठनका गिर गया. इससे तीनों घायल हो गयीं.
घटना के बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो तीनों महिलाओं को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने जानकारी दी है कि सभी घायल महिलाएं खतरे से बाहर हैं.