Seraikela Kharsawan News : भाभी एफसी को 0-1 से हराकर छोटा टाइगर क्लब बना चैंपियन

कुचाई प्रखंड की तिलोपदा पंचायत स्थित सामुडीह में यूनिक स्टार क्लब के तत्वावधान में 64 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई.

By AKASH | July 28, 2025 11:44 PM
an image

संवाददाता.

कुचाई प्रखंड की तिलोपदा पंचायत स्थित सामुडीह में यूनिक स्टार क्लब के तत्वावधान में 64 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. फाइनल मैच में भाभी एफसी को एक गोल से हराकर छोटा टाइगर क्लब विजेता बना. खरसावां विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य अतिथियों ने पहले से 16 वें स्थान तक रहने वाली टीमों के बीच करीब 1.49 लाख रुपये नगद पुरस्कार बांटे गये. विजेता छोटा टाइगर क्लब को 35 हजार, उपविजेता भाभी एफसी को 22 हजार तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रहे वीके एफसी व एफएफ लवर की टीम को 11-11 हजार रुपये दिये गये. पांचवें से आठवें स्थान तक रहे डंगिल एसपी बुरुडीह, राजा ब्रदर्स, शंकर एफसी व निरीशा इलेवेन को 7500-7500 रुपये दे कर पुरस्कृत किया गया. नौवें से 16वें स्थान पर रहने वाले टीमों को पांच-पांच हजार रुपये दिये गये.

खेल व खिलाड़ियों का विकास मेरी प्राथमिकता : दशरथ गागराई

मौके पर मुखिया राम सोय, मुन्ना सोय, रावण सुंबरुई, रामलाल सोय, जामुदा सोय, मंटू होनहागा, मंगल सिंह सोय, श्यामलाल सोय, विकास गोप, राय सिंह सोय, विरेंद्र सोय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version