लोकसभा चुनाव 2024: खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा व बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन मुंडा 23 अप्रैल को करेंगे नामांकन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा व बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन मुंडा 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस दौरान अर्जुन मुंडा रोड शो व सभा भी करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | April 14, 2024 6:25 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: खरसावां-लोकसभा चुनाव 2024 के लिए खूंटी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. कालीचरण मुंडा खूंटी स्थित पतरा मैदान (डीएवी स्कूल) से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस दौरान कांग्रेस, झामुमो समेत इंडिया गठबंधन के नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा भी 23 अप्रैल को ही नामांकन करेंगे.

23 को नामांकन करेंगे अर्जुन मुंडा
खरसावां राजवाड़ी परिसर में भाजपा की विस स्तरीय कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. बताया गया कि खूंटी से पार्टी प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान खूंटी में आयोजित रोड शो व सभा में खरसावां के कार्यकर्ता भी भाग लेंगे.

चुनाव अभियान तेज का निर्देश
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह खूंटी लोकसभा प्रभारी डॉ रविंद्र राय ने बैठक में कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र की जनता का विश्वास पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ है. उन्होंने चुनाव अभियान को और तेज करते हुए जनसंपर्क करने, सभी शक्ति केंद्र और सभी बूथ को सुदृढ़ करने, केंद्र सरकार तथा स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किये गये विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि देश का सम्मान, स्वाभिमान, आर्थिक उन्नति और देश की प्रगति के लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनाना है.

ALSO READ: Lok Sabha Election: सरायकेला में सीएम चंपाई सोरेन बोले, झारखंड में नहीं खुलेगा बीजेपी का खाता

बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, विस प्रभारी अशोक षाडंगी, विजय महतो, प्रदीप सिंहदेव, रामनाथ महतो, शंभू नाथ पति, अभिषेक आचार्य, लाल सिंह सोय, मांगता गोप, सुधीर मंडल, सुशील षाडंगी, मुरली प्रधान, कोकिल केसरी, मंजू बोदरा, मंगल सिंह मुंडा, प्रशांत कुमार महतो, नयन नायक, दुलाल स्वांसी, सुदामा हाईबुरु आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version