शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ना प्रेमी को पड़ा महंगा, महिला के पति ने कर दी जमकर धुनाई, रिम्स रेफर

शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ना शादीशुदा व्यक्ति को महंगा पड़ा और उसकी जम कर पिटाई हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 12:58 AM
an image

सरायकेला : शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ना शादीशुदा व्यक्ति को महंगा पड़ा और उसकी जम कर पिटाई हो गई. मामला सरायकेला थाना अंतर्गत बीरबांस गांव का है. दरअसल बात ये है कि बिरबाँस गांव की शादीशुदा महिला का विजय गांव के गुणाधर तिवारी नामक एक शादीशुदा पुरुष के साथ आंखे चार हो गई, दोनों के बीच मोबाइल में बातचीत होने लगा और प्यार परवान चढ़ने लगा.

धीरे धीरे प्यार इतना बढ़ गया कि प्रेमी प्रेमिका के घर बीरबांस गांव मिलने चला गया और आपत्तिजनक स्थिति में महिला का  पति देख लिया जिससे गुस्से से आग बबूला हो कर  प्रेमी की अपने घर के अन्य सदस्यों से मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी जिससे प्रेमी गम्भीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल गुणाधर को इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया. मामले पर  महिला के पति दिनेश महतो, भतीजा पप्पू महतो एवं दिनेश महतो के भाई कालीपद महतो पर सरायकेला थाना में मारपीट का प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि घटना बुधवार की दोपहर 1:30 बजे के आसपास की है.

उन्होंने बताया कि वीरवांस के एक महिला के साथ गुनाधर तिवारी का प्रेम संबंध  चलने का मामला सामने आ रहा है. बुधवार की दोपहर गुनाधर  उससे मिलने उसके घर पर  पहुंचा हुआ था  उसी समय  महिला के पति दिनेश महतो भी घर पर पहुंचा. दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में  पाए जाने के बाद  दिनेश ने  अपने भाई काली पद  एवं भतीजा  पप्पू महतो के मिलकर साथ उसकी जमकर धुलाई कर दी.

थाना प्रभारी ने बताया कि गुनाधर को डंडा एवं ईट- पत्थर से मारा गया है. उसकी प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराते हुए एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया तथा बाद में उसे रांची रिम्स इलाज के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी  ने बताया कि मामले पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

posted by : sameer oraon

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version