Video: मागे मिलन महोत्सव में मांदर और नगाड़े की थाप पर झूमे ग्रामीण, MLA दशरथ गागराई ने मागे गीत से बांधा समां

Jharkhand News: सरायकेला खरसावां जिले के खूंटपानी प्रखंड के आराहासा मैदान में मागे मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मांदर और नगाड़े की थाप पर लोग जमकर थिरके.

By Guru Swarup Mishra | March 16, 2025 5:16 PM
an image

Jharkhand News: खरसावां (सरायकेला खरसावां) शचिंद्र कुमार दाश-खूंटपानी प्रखंड की दोपाई पंचायत के आराहासा मैदान में मागे मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया. खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं समाजसेवी बासंती गागराई ने मागे मिलन महोत्सव का उद्घाटन किया. लोगों को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मागे क्षेत्र की परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ पर्व है. उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा बनाए रखने और एक-दूसरे का सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकजुटता बनी रहती है.

विधायक दशरथ गागराई ने मागे गीत गा कर समां बांधा


मागे मिलन महोत्सव में विधायक दशरथ गागराई मंझे हुए कलाकार के रूप में नजर आए. मांदर और नगाड़े की थाप पर उन्होंने समाज के लोगों के साथ नृत्य भी किया. इस दौरान हो भाषा में मागे गीत को अलग-अलग अंदाज में पेश कर समां बांधा. निमिन बुगिन मागे जो पोरोब, रोसा आंदाओ आ, बाजी गोजेन बाटी गोजेन…, मागे ना पोरोब, ताराबु मेंटे, निमिन बुगिन मागे ना पोरोब… आदि मागे गीतों पर लोग मांदर की थाप पर झूमते नजर आए.

सुसुन इनुंग आकड़ा उनचुड़ी को प्रथम पुरस्कार


मागे मिलन समारोह में विभिन्न गांवों से पहुंचे नृत्य दलों ने मांदर की थाप पर लय से लय मिलाते हुए नृत्य किया. इस दौरान उत्कृष्ट नृत्य का प्रदर्शन करने वाले मागे नृत्य दल को पुरस्कृत किया गया. सुसुन इनुंग आकड़ा उनचुड़ी की टीम को प्रथम पुरस्कार, कोटसोना की मागे नृत्य दल को द्वितीय पुरस्कार, केयाडचालोम हाथी ग्रुप को तृतीय, बालेए सागेन सुसुन दुरंग गति चुरगुईं की टीम को चतुर्थ पुरस्कार, हो दोस्तुर ग्रुप सिंबाडीह को पांचवां और सुनीता एंड गीता बोदरा मागे नृत्य दल ठकुरागुटू को छठा पुरस्कार दिया गया. विधायक दशरथ गागराई और बासंती गागराई ने सभी नृत्य दलों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्जुन उर्फ नायडू गोप, जिप सदस्य यमुना तियु, मोनिका बोइपाई, धमेन्द्र मुंडा, मुन्ना सोय, दुर्ग चरण पाड़ेया, बबलू गोडसोरा, ज्योति बोदरा, प्राण सिंह लेयांगी, डिम्बू तियु, पांडू बोदरा, राम सोय, बबलू बोदरा, विरेन्द्र जामुदा, जय सिंह बोदरा, जयसिंह पुरती, सालूका हाईबुरू, लक्ष्मी तियू, पुष्षा जामुदा, सुभाष तियू, बाबूराम तियू, विनोद बोदरा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की इसी हफ्ते हो सकती है धरती पर वापसी, फ्लोरिडा के तट पर होगी लैंडिंग

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version