Maiya Samma Yojana: शुरू हुई कार्रवाई, महिलाओं को दो दिनों के भीतर पैसे लौटाने का नोटिस जारी

Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा रही अपात्र महिलाओं को जल्द से जल्द योजना की राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है. सरायकेला प्रखंड में 6 ऐसी लाभुकों को चिह्नित किया गया है. ऐसी लाभुकों को नोटिस जारी कर 2 दिनों के भीतर योजना की राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद भी राशि जमा नहीं करने वाली महिलाओं पर कानूनी कार्रवाई होगी.

By Dipali Kumari | May 4, 2025 12:04 PM
an image

Maiya Samma Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा रही अपात्र महिलाओं को जल्द से जल्द योजना की राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है. सरायकेला प्रखंड में 6 ऐसी लाभुकों को चिह्नित किया गया है, जिनके पिता या पति शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी कर रहें हैं. इसके बावजूद ये महिलाएं योजना का लाभ उठा रहीं हैं.

राशि जमा नहीं करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

बीडीओ यस्मिता सिंह ने बताया कि ऐसी सभी लाभुकों को नोटिस जारी कर 2 दिनों के भीतर योजना की राशि वापस प्रखंड नजारत में जमा करने का निर्देश दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद भी योजना की राशि जमा नहीं करने वाली महिलाओं पर कानूनी कार्रवाई होगी. मंईयां सम्मान योजना का का गलत तरीके से लाभ उठाने के आरोप में प्रखंड की अधूरी देवी, संजू नायक, संध्या देवी, शीला प्रमाणिक, दशमी हेम्ब्रम और सोनाली गोड़सोरा को नोटिस जारी किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

योजना के लिए तय है मापदंड

बीडीओ यस्मिता सिंह ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ केवल 18 से 50 वर्ष की महिलाएं ही उठा सकती हैं. इसके अलावा भी कई मापदंड तय किए गए हैं. तय मापदंड के अनुसार वैसी महिलाएं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सरकारी तंत्र से जुड़ी हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं. लेकिन इसके बावजूद भी प्रखंड की कई ऐसी महिलाएं गलत तरीके से आवेदन कर योजना का लाभ उठा रही हैं. अब इन सभी महिलाओं को 2 दिनों के भीतर योजना की राशि प्रखंड में जमा करने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: आज होगी झमाझम बारिश, तेज आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले

MGM अस्पताल हादसा: इरफान अंसारी ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों और घायलों के परिजनों को मिलेगी इतनी रकम

आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर जिले में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version