खरसावां : सोना नदी में नहाने गए युवक की हुई मौत, 27 घंटे बाद शव बरामद

खरसावं में एक 34 वर्षीय युवक सुजीत बेहरा की सोना नदी में नहाने के दौरान मौत हो गई है. काफी मशक्कत के बाद करीब 27 घंटे के बाद शव बरामद किया गया.

By Kunal Kishore | August 4, 2024 6:00 PM
an image

खरसावां : खरसावां के टुनियाबाडी स्थित सोना नदी में नहाने गये एक युवक नदी में डूबने से मौत हो गयी. काफी खोजबीन करने पर करीब 27 घंटे के बाद करीब आधा किमी दूर युवक की लाश मिली.

डुबकी लगाने के बाद युवक नहीं निकला बाहर

जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब एक बजे खरसावां के टुनियाबाडी गांव का सुजीत बेहरा (34), पिता स्व रंजीत बेहरा नहाने के लिये सोना नदी के घाट में गया हुआ था. लोगों ने बताया कि वह नदी के अंदर जा कर डूबकी लगाने के बाद बाहर नहीं निकला. शनिवार को देर शाम तक काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका था. रविवार को स्थानीय लोगों के साथ साथ गोताखरों की भी मदद ली गयी. रविवार दोपहर करीब चार बजे टुनियाबाडी घाट से करीब आधा किमी दूर सोना नदी के राजा घाट में युवक काी लाश मिली. स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन कर लाश को नदी से बाहर निकाला. संभावना व्यक्त की जा रही है कि शनिवार को नहाने के दौरान नदी के धार में बह गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी.

मुस्तैद रहा प्रशासन, खोज में सुबह से जुटे रहे स्थानीय लोग

नदी में डूबे युवक सुजीत बेहरा की तलाश में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी सुबह से मुस्तैद रहे. खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, सीओ शीला कुमारी उरांव, थाना प्रभारी थाना प्रभारी गौरव कुमार सुबह से ही नदी कीनारे जमे रहे. काफी मशक्कत करने के बाद जा कर शव को खोज कर बाहर निकाला गया. सीओ शीला कुमारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जायेगा.

Also Read : बोकारो में पानी में डूबने से दो लोगों की हुई मौत, NDRF की टीम ने बरामद किया एक व्यक्ति का शव

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

सुजीत बेहरा का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बेटे की लाश देखते ही उसकी मां चिख-चिख कर रोने लगी. इस दौरान कई लोग ढाढस बंधाते नजर आये. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला भेज दिया है. जानकारी के अनुसार युवक अविवाहित था तथा अपने मां के साथ रहता था. उसकी माली हालात भी कमजोर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version