राजनगर. राजनगर थाना क्षेत्र के टांगरानी स्थित कंपोजिट शराब दुकान से 5.23 लाख रुपये का गबन के आरोप में पुलिस ने मैनेजर व सेल्समेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दोनों पर शराब बिक्री की राशि हड़पने का आरोप है. इस मामले में चार आरोपी बनाये गये हैं. मैनेजर विनोद कुमार औरंगाबाद (बिहार) के निवासी है. वहीं, सेल्समैन रवि कुमार भागलपुर (बिहार) का रहने वाला है. मामले के दो अन्य आरोपी हरेंद्र कुमार व राजू प्रसाद फरार हैं. थाना प्रभारी चंचल ने बताया कि 10 मार्च, 2025 को आरके एंड कंपनी के समन्वयक कौशल कुमार चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने टांगरानी स्थित शराब दुकान के इंचार्ज व तीन सेल्समेन के खिलाफ सरकारी राशि 5,23,700 रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. समन्वयक कौशल कुमार चौधरी ने प्राथमिकी में बताया कि जांच में पाया कि चारों ने शराब बेचकर राशि की बंदबांट की है. इससे सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें