Seraikela Kharsawan News : अबुआ सरकार झारखंडी विरोधी, होगा जनआंदोलन

विधायक समेत विभिन्न संगठनों ने मजदूर नेता को श्रद्धांजलि दी, चंपाई ने कहा

By ATUL PATHAK | July 13, 2025 11:20 PM
feature

गम्हरिया. वीर शहीद रतिलाल महतो स्मारक समिति की ओर से ऊपरबेड़ा में मजदूर नेता रतिलाल महतो की पुण्यतिथि मनायी गयी. उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि रतिलाल महतो मजदूरों के मसीहा थे. मजदूरों को न्याय दिलाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इससे पूर्व श्री सोरेन अपने समर्थकों के साथ स्व महतो की प्रतिमा व समाधि पर माल्यार्पण किया. साथ ही स्व महतो के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना. कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आबुआ सरकार झारखंडी विरोधी है. झामुमो में रहते तो आदिवासी मूलवासी का हित नहीं कर पाते. झारखंडियों के अधिकार के लिए एक बार फिर जन आंदोलन होगा. समारोह में स्व महतो के पुत्र मोनीदीप महतो, समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र नाथ महतो, रामदास टुडू, रंजीत प्रधान, पितोवास प्रधान, सीके गोराई, मुखिया मोहन बास्के, सचिन महतो समेत आदिवासी सांवता सुसार आखाड़ा के सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मारांगबुरु एफसी बना फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version