राजनीतिक दलों के साथ बैठक में डीसी ने चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिये मांगे सुझाव
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 19, 2025 12:25 AM
सरायकेला.समाहरणालय कक्षा में मंगलवार को चुनावी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गयी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिये गये. डीसी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि प्रत्येक मतदाता का नाम सूची में दर्ज हो और सूची त्रुटिरहित हो. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ निरंतर संपर्क में रहें. अपने बूथ लेवल एजेंट का चयन कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूची उपलब्ध कराएं.
बीएलओ से सत्यापन के बाद नाम हटाने की कार्रवाई होगी
उपायुक्त ने 1950 टोल फ्री मतदाता हेल्पलाइन नंबर का प्रचार-प्रसार करने की बात भी कही. बैठक में मृत और शिफ्टेड मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने पर डीसी ने कहा कि गैर-चुनावी वर्ष में क्षेत्र के बीएलओ से सत्यापन कर नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी. एक से अधिक जिले या राज्य में मतदाता सूची में नाम वाले मतदाताओं का नाम जांच के बाद हटाने को लेकर डीसी ने कहा कि शेष बचे हुए मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक कर लिया जायेगा. इस प्रक्रिया में सभी से सहयोग की अपील की गयी, ताकि ऐसे मतदाताओं की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके. डीसी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल 27 मार्च तक बूथ लेवल एजेंट का चयन कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूची उपलब्ध कराएं, ताकि बीएलओ के साथ बीएलए को टैग कर मतदाताओं की सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जा सके. बैठक में एडीसी जयवर्धन कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीपीआरओ अविनाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है