बिजली की चपेट में आने से हुई बुधराम की मौत
खूंटपानी प्रखंड के गालुबासा गांव निवासी बुधराम बानरा की मौत बिजली तार की चपेट में आने से हुई. वह आंध्रप्रदेश के रामपुरम थाना क्षेत्र के रेकडाडीपाली में लेबर का काम कर रहा था. शनिवार को काम करने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से बुधराम की मृत्यु हो गयी.
बुधराम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बुधराम बानरा पहले भी कई जगहों पर बिजली के संबंधित कार्य कर चुका था. आंध्रप्रदेश में वह एक ठेका कंपनी के अधीन बिजली से संबंधित कार्य करता था. बुधराम की मौत की खबर से परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में उसके बूढ़े माता-पिता के साथ पत्नी और एक छोटी बच्ची भी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रखंड प्रमुख ने कहा- बुधराम के परिवार की माली हालत ठीक नहीं
बुधराम के परिजनों को घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी. सिद्धार्थ होनहागा ने बताया कि बुधराम बानरा के परिवार की माली हालात ठीक नहीं है.
शव लाने के लिए आंध्र के अधिकारियों से कर रहे संपर्क
प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है. साथ ही बताया कि मृतक के शव को लाने के लिए आंध्रप्रदेश सरकार के अधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
‘राजगीर मॉडल’ पर पलामू में बनेगा झारखंड का पहला टाइगर सफारी
Political Donation: वेदांता ने भाजपा को 400 प्रतिशत अधिक चंदा दिया, कांग्रेस से दोगुना डोनेशन झामुमो को
Lightning Strike in Gumla: गुमला के भरनो में ठनका गिरने से किसान की मौत, 4 घायल
लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, सभी गुमला के