seraikela kharsawan news: खरसावां में लूट: बदमाशों ने दो भाइयों से नकदी और लैपटॉप छीना

खरसावां-रड़गांव मार्ग पर तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, जरूरी दस्तावेज लेकर हुए फरार

By DEVENDRA KUMAR | March 27, 2025 12:11 AM
feature

खरसावां.

खरसावां-रडगांव मुख्य मार्ग पर गोवर्धन चौक के पास (हाइस्कूल पुलिया से आगे) मंगलवार रात करीब आठ बजे तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने दो सगे भाइयों से सात हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज छीनकर फरार हो गए.

बैग छीन कर तेजी से भाग निकले बदमाश

ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं पीड़ित

पीड़ितों की पहचान मोहनबेड़ा गांव निवासी सोरदा ईचागुटू और सीनू ईचागुटू के रूप में हुई है. सोरदा आमदा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है, जबकि बड़ा भाई सीनू उसी परिसर में स्टेशनरी दुकान चलाता है.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. खरसावां पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एक ही दिन में दो घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत

सरायकेला-खरसावां जिले में अपराधी सक्रिय हो गये हैं. अपराधियों ने एक दिन में दो वारदात को अंजाम दिया. मंगलवार सुबह 10 बजे राजनगर में दिनदहाड़े पिस्तौल का भय दिखा बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 70 हजार नकद, लैपटॉप आदि लूट लिए. वहीं रात में खरसावां में ग्राहक केंद्र के संचालक से छिनतई से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version