Seraikela News : सीएम से मिले विधायक दशरथ, खरसावां में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग

खरसावां विस क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टर व संसाधनों की भारी कमी है

By AVINASH JHA | March 21, 2025 12:21 AM
an image

खरसावां. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा संबंधी समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने खरसावां विस क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. खरसावां, कुचाई व खूंटपानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की पदस्थापना करवाने, खरसावां के हरिभंजा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक देने, कल्याण विभाग के अस्पतालों में चिकित्सक समेत सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की. खरसावां के आमदा में अधूरे पड़े 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि 500 बेड के अस्पताल को चालू कराने से सरायकेला-खरसावां जिला के साथ साथ पश्चिमी सिंहभूम जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी मौजूद रहे.

कुचाई अस्पताल में चिकित्सक नहीं, विधायक ने विस में उठाया मामला

खरसावां जमुना बांध जीर्णोद्धार का मामला विस में उठा

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को विस में कृष्णापुर पंचायत स्थित जमुना बांध (सरकारी तालाब) के जीर्णोद्धार कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने का मामला उठाया. विधायक ने कहा कि लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला-खरसावां 1.38 करोड़ रुपये से बांध का जीर्णोद्धार करा रहा है. समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने से किसानों को परेशानी हो रही है. जल संसाधन विभाग ने लिखित बताया कि 70 प्रतिशत कार्य हो गया है. वहीं 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किये जाने के आलोक में कार्य की जांच व मापी के लिए जांच समिति गठित की गयी है. बांध में अत्यधिक पानी होने के कारण जांच व मापी नहीं हो सकी है. समिति से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version