Seraikela Kharsawan news : चोरी गये 10 लाख के मोबाइल फोन लेपटॉप व टैब बरामद, एक गिरफ्तार

खरसावां की आमदा ओपी पुलिस ने रविवार की रात बड़ाआमदा गांव के मोदी मुहल्ला निवासी हिमांशु मोदी उर्फ रचित के घर पर छापेमारी कर चोरी हुए एप्पल कंपनी के 10 आइफोन, 52 स्मार्टफोन, दो लैपटॉप और एक टैबलेट बरामद किये हैं.

By AKASH | July 14, 2025 11:32 PM
feature

खरसावां.

खरसावां की आमदा ओपी पुलिस ने रविवार की रात बड़ाआमदा गांव के मोदी मुहल्ला निवासी हिमांशु मोदी उर्फ रचित के घर पर छापेमारी कर चोरी हुए एप्पल कंपनी के 10 आइफोन, 52 स्मार्टफोन, दो लैपटॉप और एक टैबलेट बरामद किये हैं. बाजार में उक्त मोबाइल व टैब की कीमत करीब 10 लाख रुपये के आस-पास बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने मोदी मुहल्ला से हिमांशु मोदी उर्फ रचित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सावैयां ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है. बताया कि गुप्त सूचना पर खरसावां थाना पुलिस व आमदा ओपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार की रात आमदा गांव के मोदी मुहल्ला निवासी हिमांशु मोदी उर्फ रचित के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने उसके घर से चुराये गये 62 मोबाइल फोन समेत एक टैब बरामद किये हैं. बरामद किये गये 62 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के ब्रांड हैं.

बरामद सामान

एप्पल कंपनी के 10 आइफोन, वीवो कंपनी के 16 मोबाइल, ओपो कंपनी के 11 मोबाइल, रेडमी व सैमसंग कंपनी के 9-9 मोबाइल, रियलमी कंपनी के 5 मोबाइल, पोको व टेक्नो कंपनी के एक-एक मोबाइल, सैमसंग कंपनी का एक टैब तथा डेल व लेनेवो कंपनी के एक-एक लैपटॉप शामिल हैं.

मामले में संलिप्त लोगों की जल्द होगी गिरफ्तारी

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, एएसआइ योगेश रजक समेत आमदा ओपी के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version