seraikela kharsawan news: नीमडीह में अधिकतर क्लीनिक अवैध, होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग की उड़नदस्ता टीम ने चांडिल व नीमडीह में की छापेमारी
By DEVENDRA KUMAR | March 24, 2025 4:28 AM
सरायकेला.
चांडिल व नीमडीह प्रखंड में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल ने शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया. एसीएमओ डॉ. जुझार माझी के नेतृत्व में टीम ने चांडिल के चिलगू में ममता क्लिनिक, महतो पॉलीक्लिनिक और शिव दुर्गा क्लिनिक में छापेमारी की. छापेमारी में ममता क्लिनिक और महतो पॉलीक्लिनिक निबंधित पायी गयी. वहीं शिव दुर्गा क्लिनिक बिना निबंधन के संचालित पाया गया. क्लिनिक में बिना किसी फार्मासिस्ट के दवाइयों की बिक्री हो रही थी. टीम ने चांडिल के घोड़ानेगी स्थित जीवनदीप क्लिनिक का निरीक्षण किया, जहां क्लिनिक निबंधित पायी गयी.
झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से बढ़ रहीं स्वास्थ्य समस्याएं
डॉ. जुझार माझी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों में खौफ का माहौल था. सामान्य बीमारियों का इलाज करवाने में भी विभाग को काफी परेशानियां आयी थीं, परिणामस्वरूप झोलाछाप चिकित्सक आपदा को अवसर बनाकर पनपने लगे. क्षेत्र में मनमाने तरीके से झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण लोगों में कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं. स्टेरॉयड एवं हाई एंटीबायोटिक दवाओं के अंधाधुंध उपयोग से इम्यून सिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी देखी जा रही है. छोटी-छोटी बीमारियां, जो सामान्य दवाइयों से ठीक हो जाती थीं, अब गंभीर बनती जा रही हैं.
अब तक 75 झोलाछाप चिकित्सकों पर हुई कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है