Seraikela Kharsawan News : मछली मारने से मना करने पर चार युवकों ने की वृद्धा की हत्या
साक्ष्य छुपाने को सिर काटकर रेल लाइन पर फेंका
By AKASH | June 12, 2025 12:34 AM
सरायकेला.
सीनी-कांड्रा रेलवे स्टेशन के बीच भालुकपहाड़ी के पास 3 जून को रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की लाश के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने महिला की पहचान मैनू मांझी (60) मनोहरपुर गांव की निवासी के रूप में की है. इसे हत्या का मामला बताते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि विगत दिनों रेलवे ट्रैक पर महिला की सिर कटी लाश बरामद की गयी थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपी सुनील मुर्मू (21 वर्ष), बाबूराम हांसदा (24 वर्ष), अजीत मुर्मू (20 वर्ष), गोविंदा मुर्मू (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित हुई थी एसआइटी
मछली मारने के विवाद में हुई थी हत्या
एसपी ने बताया कि पकड़े गये चारों आरोपी गांव के ही डोभा में मछली मार रहे थे. नहाने पहुंची वृद्धा ने उन्हें मछली मारने से मना किया तो उसी बात को लेकर विवाद हो गया. आक्रोशित युवकों ने वृद्धा की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गयी. मारपीट करने के बाद युवक वहां से चले. बाद में पता चला कि महिला की मौत हो गयी है. इसके बाद युवकों ने साक्ष्य छुपाने के लिए महिला का सिर काट कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके. पुलिस के समक्ष गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने महिला का सिर व हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भादुवागोड़ा जंगल से बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है