नक्सलियों की साजिश नाकाम, खरसावां के जंगलों में मिला विस्फोटकों का जखीरा

Naxal News: खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के साथ खरसावां पुलिस ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक, केन बम, डेटोनेटर समेत कई अन्य विस्फोटक सामान बरामद किये. कल शनिवार की दोपहर सभी केन बम और विस्फोटक को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया.

By Dipali Kumari | June 29, 2025 11:55 AM
an image

Naxal News | सरायकेला, शचींद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के साथ खरसावां पुलिस ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक, केन बम, डेटोनेटर समेत कई अन्य विस्फोटक सामान बरामद किये. रीडिंग पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के गोबरगोता पहाड़ी के टॉप पर पुलिस को यह कामयाबी मिली.

सभी केन बम और विस्फोटक किये गये नष्ट

इस सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 29 केन बम सीरीज में जुड़े हुए बरामद किये गये. इसके अलावा भी कई विस्फोटक पदार्थ मिलें. पुलिस व सुरक्षा बलों को 500 पीस जिलेटिन भी मिला. कल शनिवार की दोपहर सभी केन बम और विस्फोटक को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. केन बमों को नष्ट करने के दौरान जंगल में जोरदार धमाका भी हुआ, जिसके बाद पूरा जंगल धुआं-धुआं हो गया. इधर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पहाड़ी क्षेत्रों में चलाया गया सर्च ऑपरेशन

रविवार को पुलिस प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की. खरसावां के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिस जगह बम और विस्फोटक मिले, वहां भौगोलिक दृष्टिकोण से पहुंचना काफी कठिन है. पूरा क्षेत्र घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा है. यह इलाका खरसावां थाना क्षेत्र का सीमावर्ती क्षेत्र है और इसकी सीमा रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र से सटी है.

खरसावां थाना में मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

खरसावां थाना में कांड संख्या 49/25, दिनांक 29.06.2025 दर्ज कर लिया गया है. 191(2)/191(3)/190/132/61(2) बीएनएस, 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908, 10/13 यूएपीए एक्ट 1967 एवं 17 सीएल एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

बरामद समान

  • विस्फोटक ( सफेद रंग) – 5 किलोग्राम
  • केन बम – 29 (तीन किलो के 5 पीस, एक किलो के 14 पीस, 500 ग्राम के 9 पीस, 100 ग्राम के एक पीस)
  • इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 500 पीस
  • कॉमर्शियल कोरडैक्स वायर – 9 बंडल (प्रत्येक 100 मीटर)
  • इलेक्ट्रीक वायर – 4 बंडल
  • नेप्थोलीन गोली – 1 किलोग्राम
  • सिरिंज – 66 पीस

ये लोग थे अभियान दल में शामिल

खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, खरसावां थाना सैट-1 के बल और सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम.

इसे भी पढ़ें

Hazaribagh: हजारीबाग में सुमो विक्टा ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

वर्दी की आड़ में गुंडागर्दी! पुलिस जवान ने बीच सड़क पर मजदूर को बेरहमी से पीटा, Video हुआ वायरल

रांची में बालू लदे टर्बो ने मारी पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version