सरायकेला. सरायकेला विस की नौ ग्रामीण सड़कों का 16.55 करोड़ से मजबूतीकरण सह सुदृढीकरण किया जायेगा. इसका शिलान्यास जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. गम्हरिया प्रखंड के मुर्गाघुटू में आयोजित सामूहिक शिलान्यास समारोह में इन सड़कों का शिलान्यास किया गया. जिप अध्यक्ष बोदरा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़क होती है. इसलिए सडकों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने ससमय सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही. ताकि लोग सुगमता से आवाजाही कर सकें. मौके पर बुरुडीह पंचायत की मुखिया अमृता टुडू सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें