झारखंड में दोस्तों को बचाने में खरकई नदी में बह गया नौवीं कक्षा का सूरज, नहीं मिला सुराग

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में घूमने निकले तीन दोस्त खरकई नदी के कुलुपटांगा घाट पर नहा रहे थे. इसी दौरान दोस्तों को बचाने के क्रम में सूरज मिश्रा बह गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. सूरज सेंट मेरी हिंदी हाईस्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है.

By Guru Swarup Mishra | May 27, 2025 10:11 PM
feature

गम्हरिया (सरायकेला खरसावां)-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में खरकई नदी के कुलुपटांगा घाट पर आज मंगलवार की शाम नहाने के क्रम में डूबने से लंकाटोला का सूरज मिश्रा (15 वर्ष) डूब गया. घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची आरआइटी पुलिस ने गोताखोरों और आसपास के लोगों की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. रात हो जाने के कारण दूसरे दिन फिर उसकी खोज की जाएगी.

दोनों दोस्त बच गए, डूब गया सूरज


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरआइटी थाना क्षेत्र के लंकाटोला निवासी सूर्यभान सिंह, रिषभ राज और सूरज मिश्रा शाम में राधास्वामी मार्ग घूमने गये थे. वहां खरकई नदी पर बने चैक डैम पर पहुंचकर तीनों ने नदी में नहाने का निर्णय लिया. नहाने के क्रम में सूर्यभान और रिषभ नदी में पानी के तेज बहाव में बहने लगा. उन्हें बचाने के लिए सूरज ने नदी में छलांग लगा दी. हालांकि सूर्यभान और रिषभ नदी से किसी तरह निकल गये, मगर सूरज बह गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के काफी लोग वहां एकत्रित हो गये. थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सूरज की खोज शुरू की, मगर उसका कोई पता नहीं चल सका.

ये भी पढ़ें: Raghubar Das: झारखंड में कोई सुरक्षित नहीं, विकास कार्य ठप, हेमंत सोरेन सरकार पर रघुवर दास ने साधा निशाना

नौवीं कक्षा का छात्र है सूरज


सूरज सेंट मेरी हिंदी हाईस्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है. उसके पिता बीएमडब्लू कंपनी में काम करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. भाजपा नेता ब्रम्हानंद झा ने बताया कि सूरज के दोनों मित्रों को घर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: IPS Transfer & Posting: झारखंड में IAS के बाद आज 48 IPS अफसरों का तबादला, मनोज कौशिक रांची के नए IG

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version