seraikela kharsawan news: सेविकाएं अब करेंगी रियल टाइम रिपोर्टिंग, स्मार्टफोन से जुड़ी व्यवस्था

खरसावां: आंगनबाड़ी की 175 सेविकाओं तकनीक से जोड़ा गया, 175 को मिले स्मार्टफोन

By DEVENDRA KUMAR | April 12, 2025 12:19 AM
feature

खरसावां.

खरसावां प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई ने आंगनबाड़ी की 175 सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया. मौके पर विधायक ने कहा कि तकनीक के बढ़ते उपयोग को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है, जिससे सेविकाएं योजनाओं की जानकारी, दैनिक गतिविधियों की रिपोर्टिंग और रियल टाइम मॉनिटरिंग में सक्षम होंगी.

आंगनबाड़ी सेविकाओं सशक्त बनाने में जुटी सरकार

गागराई ने बताया कि स्मार्टफोन में विभाग के कई आवश्यक एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल हैं, जिनकी मदद से पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का निबंधन, बच्चों की उपस्थिति जैसे कार्यों की रियल टाइम एंट्री की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं के सशक्तीकरण और आंगनबाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता सुधार की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. जर्जर केंद्रों के स्थान पर नए केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने सेविकाओं से आह्वान किया कि वे सरकार के साथ मिलकर कार्य करें और राज्य को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाएं. कार्यक्रम में बीडीओ सह सीडीपीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, जिप सदस्य सावित्री बानरा, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि बलभद्र महतो समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.

स्मार्टफोन से सेविकाओं को कार्य करने में होगी सुविधा: जोबा माझी

राजनगर.

राजनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं पर्यवेक्षिकाओं के बीच मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने प्रखंड की आंगनबाड़ी की 203 सेविकाओं और 5 महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया. गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं नवजात शिशुओं का मुंहजूठी कराया गया. स्मार्टफोन पाकर सेविकाओं के चेहरे खिल उठे. सांसद जोबा माझी ने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं अब बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पाएंगी. स्मार्टफोन में विभाग के कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टाॅल हैं. वह पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़े निबंधन व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सहित कई अन्य कार्यों की रियल टाइम डेटा इंट्री कर सकेंगी. सांसद ने कहा कि राज्य में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की जगह पर नये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाना है. उन्होंने बताया कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री रहते आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की बेहतरी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ किया था. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार महतो, सीडीपीओ सुरुचि प्रसाद, प्रमुख आरती हांसदा, उप प्रमुख सुमना देवी, झामुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह हेम्ब्रम, समेत काफी संख्या में सेविका उपस्थित रहीं.

कुचाई में आंगनबाड़ी की 129 सेविकाओं को मिला स्मार्टफोन

खरसावां.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version