Saraikela News : ओड़िया भाषा व संस्कृति बचाने को एकजुट हों : अशोक

सरायकेला परिसदन में ओड़िया भाषियों की हुई बैठक, शामिल हुए बुद्धिजीवी

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:07 AM

सरायकेला.सरायकेला परिसदन में रविवार को ओड़िया भाषा-भाषियों की बैठक पितोवास प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य में ओड़िया भाषा को संरक्षित और संगठित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. ओड़िया भाषा, संस्कृति, सामाजिक, नैतिक व शैक्षणिक पहलुओं पर चर्चा कर ओड़िया भाषियों को संगठित कर भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करना है, ताकि भाषा व शिक्षा को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सके.

साजिश के तहत ओड़िया स्कूलों को बंद कराया जा रहा

भाषा के विकास को लेकर एकजुट हों : जलेश कवि

ओड़िया भाषा का प्रचार-प्रसार करें : संजय महंती

संजय महंती ने कहा कि भाषा को बचाने और प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा को मजबूत करने पर जोर दिया. साथ ही लोगों को संगठित करने की बात कही गयी.

ओड़िया विकास समिति गठित करने का निर्णय

बैठक में झारखंड ओड़िया विकास समिति के गठन करने को लेकर चर्चा की गयी. सभी ओड़िया भाषा भाषियों को एकजुट होने की बात कही गयी. साथ ही कोल्हान स्तर पर वृहद् कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें तीनों जिलों के ओड़िया भाषी भाग लेंगे.

ये थे उपस्थित

सरोज महापात्र,अधिवक्ता निर्मल आचार्य, राजा सिंहदेव, रवि सतपति, सुशील कुमार षाड़ंगी, भोला मोहंती, अभिषेक आचार्य, नंदू पांडे, अजय प्रधान, बाबू मिश्रा, कुनाल रथ, सपन मंडल, विपलव पाणी, रिलु पाणि शामिल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version