Seraikela Kharsawan News : राजनगर में 14 अगस्त को मनेगा देश करम महोत्सव

राजनगर के कुड़मी भवन में रविवार को देश करम एकता संघ की बैठक सुधांशु महतो की अध्यक्षता में हुई

By ATUL PATHAK | August 3, 2025 11:43 PM
an image

राजनगर. राजनगर के कुड़मी भवन में रविवार को देश करम एकता संघ की बैठक सुधांशु महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आगामी देश करम महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देश करम महोत्सव इस वर्ष 14 अगस्त को मनाया जायेगा. इस अवसर पर ओडिशा (बारीपदा) की झुमर कलाकार सुलोचना देवी को सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जायेगा. महोत्सव की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसमें संचालन समिति में सुभाष चन्द्र महतो, कांदरु महतो, इंद्रजीत महतो, दीनबंधु महतो, सुनील महतो, शैलेंद्र महतो, रवि महतो, नरेंद्र महतो, दिनेश महतो, मकरू महतो, गुरुचरण महतो, दिनेश महतो (मास्टर जी) को रखा गया है. स्वागत समिति में सुधांशु महतो, बैधनाथ महतो, घनश्याम महतो, उदित महतो, दिलीप महतो, नकुल महतो, चांडीचरण महतो, साहेब राम महतो, साधुचरण महतो, जवाहरलाल महतो को रखा गया. पूजा समिति में कमलेश्वर महतो, रंजीत महतो, सदन महतो, गौरंग महतो, शोशोधर महतो, लक्ष्मीनारायण महतो को रखा गया. अध्यक्ष सुधांशु महतो ने कहा कि देश करम हमारी सांस्कृतिक पहचान का पर्व है. इसे एकजुट होकर मनाना समाज को मजबूती प्रदान करता है. बैठक में महोत्सव की भव्यता, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और समाज की एकजुटता पर भी चर्चा की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version