सरायकेला. सरायकेला थाना के तितिरबिला चौक पर रविवार शाम में वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से एक लाख रुपया बरामद किया गया है. एफएसटी टीम में शामिल मजिस्ट्रेट राहुल कुमार एवं अवर निरीक्षक धीरंजन कुमार द्वारा सरायकेला-राजनगर मुख्य सड़क पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान स्कॉर्पियो (जेएच 05 डीके-1059) को रोका गया. वाहन की तलाशी ली गयी तो डैशबोर्ड में एक लाख रुपये रखे मिले. एफएसटी टीम ने वाहन का जब्त कर सरायकेला थाना को सौंप दिया है. मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दे दी गयी गयी है. स्कॉर्पियो पर सवार भरत लोहार व अनिल विशोई से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी हीरा कुमार ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है.
संबंधित खबर
और खबरें