सरायकेला-खरसावां जिले के 65 गांवों में 670 एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट, 17 गिरफ्तार

Opium Farming in Seraikela: जिले के खरसावां, कुचाई, चौका, ईचागढ़ और कांड्रा थाना क्षेत्रों में पिछले दो माह में 65 गांवों में करीब 670 एकड़ जमीन पर अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया है.

By Dipali Kumari | March 6, 2025 4:55 PM
an image

Opium Farming in Seraikela| सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिले में अफीम की अवैध खेती पर लगाम लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिले के खरसावां, कुचाई, चौका, ईचागढ़ और कांड्रा थाना क्षेत्रों में पिछले दो माह में 65 गांवों में करीब 670 एकड़ जमीन पर अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया है. इसमें संलिप्त होने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. अब जगह-जगह ड्रोन से अवैध अफीम की खेती का सत्यापन किया जा रहा है.

80 गांवों में चलाया गया जागरूकता अभियान

पुलिस ने 80 गांवों में जागरूकता अभियान चलाया. इसमें अफीम की खेती के दुष्परिणामों और पकड़े जाने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी गई. 5 थाना क्षेत्रों में मानकी-मुंडा, ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. खरसावां के रायजेमा व कुचाई के दलभंगा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों में सामान भी वितरण किया.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

ग्रामीणों के बीच दलहन-तिलहन के बीज का वितरण

पुलिस ने हाट-बाजारों में चॉकलेट वितरण कर रही है. इन चॉकलेट के रैपर पर अफीम की खेती के दुष्परिणामों और कानूनी कार्रवाई की जानकारी लिखी है. ग्रामीणों के बीच दलहन-तिलहन के बीज भी वितरित किये गये हैं, ताकि ग्रामीण वैकल्पिक फसलों की ओर बढ़ सकें. जिले के 20 गांवों में करीब 1000 किलो बीज का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें

जमशेदपुर के मशहूर उद्यमी को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में परिवार, पहले भी मांगी जा चुकी है रंगदारी

हेमंत सोरेन सरकार ने दिया होली का तोहफा, इन सरकारी कर्मियों का वेतन बढ़ा, एरियर भी मिलेगा

Jharkhand Politics: बीजेपी को आज मिल जाएगा विधायक दल का नेता, भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण बैठक में रहेंगे मौजूद

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version