खरसावां. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में मंगलवार को जिला फुटबॉल लीग के तहत दो मैच खेले गये. पहले मैच में रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर खरसावां की टीम ने एनबीएससी सेरेंगदा की टीम को 8 -1 से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी तीसरी लगातार जीत दर्ज की. जीत के साथ ही रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग खरसावां प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 24 टीमों में सुपर लीग में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. वहीं दूसरे मैच में सुभाष एफसी चक्रधरपुर व देवेंद्र मांझी स्पोट् र्स फाउंडेशन चक्रधरपुर का मैच 1-1 में ड्रॉ रहा.अर्जुना स्टेडियम में मंगलवार को खेले गये मैच में रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग खरसावां की टीम ने मैच की शुरुआत से ही गोल की लड़ी लगा दी. मैच के तीसरे मिनट में ही रोहित हेंब्रम ने पहला गोल, 13वें मिनट में समीर कुंकल ने डी-एरिया में मिले खूबसूरत पास को गोल में तब्दील कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया. 18वें मिनट में सुरेश व 29 वें मिनट में रोहित ने गोल किया. इसके बाद सुरेश ने 31 में मिनट में एक खूबसूरत गोल कर टीम के लिए पांचवां गोल दाग दिया. मध्यांतर के बाद जैक जॉनसन टुडू ने मैच के 50 एवं 53 वें मिनट में गोल किया जबकि समीर कुंकल ने 61 वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर ली. सरेंगदा की टीम से एकमात्र गोल युवराज सिंह सरदार ने मैच के 52 वें में मिनट में एक गोल कर अपनी टीम को राहत दी थी.मंगलवार को सुभाष एफसी चक्रधरपुर एवं देवेंद्र मांझी स्पोट् र्स फाउंडेशन चक्रधरपुर के बीच खेले गये दूसरा मैच एक-एक पर ड्रॉ रहा. मैच के मात्र 5 वें मिनट में ही देवेंद्र मांझी फाउंडेशन के फारवर्ड मोहम्मद शाहिद ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़ा दिला दी. मैच के 22 वें मिनट में सुभाष एफसी के सुनील सोय ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया.
संबंधित खबर
और खबरें