Seraikela Kharsawan News : जिला फुटबॉल लीग: खरसावां ने सेरेंगदा को 8-1 से हराया

सुभाष एफसी और देवेंद्र माझी स्पोट् र्स फाउंडेशन के बीच मैच ड्रा

By ATUL PATHAK | July 22, 2025 11:40 PM
an image

खरसावां. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में मंगलवार को जिला फुटबॉल लीग के तहत दो मैच खेले गये. पहले मैच में रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर खरसावां की टीम ने एनबीएससी सेरेंगदा की टीम को 8 -1 से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी तीसरी लगातार जीत दर्ज की. जीत के साथ ही रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग खरसावां प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 24 टीमों में सुपर लीग में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. वहीं दूसरे मैच में सुभाष एफसी चक्रधरपुर व देवेंद्र मांझी स्पोट् र्स फाउंडेशन चक्रधरपुर का मैच 1-1 में ड्रॉ रहा.अर्जुना स्टेडियम में मंगलवार को खेले गये मैच में रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग खरसावां की टीम ने मैच की शुरुआत से ही गोल की लड़ी लगा दी. मैच के तीसरे मिनट में ही रोहित हेंब्रम ने पहला गोल, 13वें मिनट में समीर कुंकल ने डी-एरिया में मिले खूबसूरत पास को गोल में तब्दील कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया. 18वें मिनट में सुरेश व 29 वें मिनट में रोहित ने गोल किया. इसके बाद सुरेश ने 31 में मिनट में एक खूबसूरत गोल कर टीम के लिए पांचवां गोल दाग दिया. मध्यांतर के बाद जैक जॉनसन टुडू ने मैच के 50 एवं 53 वें मिनट में गोल किया जबकि समीर कुंकल ने 61 वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर ली. सरेंगदा की टीम से एकमात्र गोल युवराज सिंह सरदार ने मैच के 52 वें में मिनट में एक गोल कर अपनी टीम को राहत दी थी.मंगलवार को सुभाष एफसी चक्रधरपुर एवं देवेंद्र मांझी स्पोट् र्स फाउंडेशन चक्रधरपुर के बीच खेले गये दूसरा मैच एक-एक पर ड्रॉ रहा. मैच के मात्र 5 वें मिनट में ही देवेंद्र मांझी फाउंडेशन के फारवर्ड मोहम्मद शाहिद ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़ा दिला दी. मैच के 22 वें मिनट में सुभाष एफसी के सुनील सोय ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया.

23 जुलाई के मैच

पहला मैच :

दूसरा मैच :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version