सरायकेला. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के तत्वावधान में मंगलवार को किशोर न्याय प्रणाली एवं पॉक्सो अधिनियम पर जिला स्तरीय बहु-हितधारक परामर्श बैठक की गयी. इसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह उपस्थित थे. पीडीजे ने पॉक्सो एक्ट के मामलों में पीड़िता के जन्मतिथि के प्रमाण पत्र और किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत अभियुक्त की आयु निर्धारण पर जानकारी दी. पुलिस विभाग की ओर से केस डायरी देर से जमा करने या अधूरी रिपोर्टिंग पर चिंता जतायी. उन्होंने पुलिस से गंभीरता से विचार करने को कहा.
संबंधित खबर
और खबरें