झमाझम बारिश के बीच खरसावां में बीते 72 घंटे से बिजली गुल, अंधेरे में गुजर रही रातें

Power Cut : खरसावां में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच 3 दिनों से लोग अंधेरे में रहने को विवश है. पिछले 72 घंटे में मुश्किल से दो घंटे भी ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं हुई है. सोमवार की रात भी खरसावां के कुछ ही क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की गयी थी, लेकिन उस वक्त भी लो वोल्टेज था.

By Dipali Kumari | June 19, 2025 1:34 PM
an image

Power Cut in Kharsawan | शचिंद्र कुमार दास : खरसावां में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने खरसावां में लचर बिजली आपूर्ति की पोल खोल कर रख दी. मंगलवार सुबह से क्षेत्र के अधिकांश गांवों में बिजली गुल है. बीते 3 दिनों से लोग अंधेरे में रहने को विवश है, जिसके कारण उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

72 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित

खरसावां में पिछले 72 घंटे में मुश्किल से दो घंटे भी ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं हुई है. सोमवार की रात भी खरसावां के कुछ ही क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की गयी थी, लेकिन उस वक्त भी लो वोल्टेज था. मंगलवार से ही खरसावां के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित है. मंगलवार और बुधवार की रात पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट रहा. इस कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बिजली विभाग ने बतायी वजह

इस संबंध में बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि मेन लाइन में फॉल्ट होने के कारण बिजली गुल है. लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण बिजली मिस्त्रियों को इसी दुरुस्त करने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की मांग की है. खबर लिखे जाने तक खरसावां में बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें

Road Accident : पलामू में हाइवा ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

Khunti News : भारी बारिश का कहर, तोरपा-सिमडेगा रोड पर बना पुल धंसा, बीच में फंसा ट्रक

रांची में केक काटकर मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन, सीएम ने दी शुभकामना

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version