झारखंड के इस आईएएस अफसर को सिविल सर्विसेज डे पर सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

Seraikella Kharsawan DC Ravi Shankar Shukla Prime Ministers Award: सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को प्रशासनिक सेवा में बेहतरीन योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. 21 अप्रैल को उन्हें नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी पुरस्कृत करेंगे. आकांक्षी प्रखंड में कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन की वजह से उनको इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

By Mithilesh Jha | April 19, 2025 6:56 PM
an image

Prime Ministers Award to Seraikella Kharsawan DC Ravi Shankar Shukla : सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. सरायकेला-खरसावां के डीसी को वर्ष 2024 में बेहतरीन प्रशासनिक सेवा के लिए यह पुरस्कार दिया जायेगा. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में ओवरऑल बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सिविल सर्विसेज डे पर देश की राजधानी नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कृत करेंगे.

500 पिछड़े प्रखंडों के विकास के लिए शुरू हुआ था कार्यक्रम

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम (Aspirational Block Program) नीति आयोग की ओर से शुरू किया गया कार्यक्रम है. इसकी शुरुआत 7 जनवरी 2023 को हुई थी. देश के 500 पिछड़े प्रखंडों के सर्वांगीण विकास के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी. इसके तहत चयनित 500 पिछड़े प्रखंडों में सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए योजनाओं पर काम किया जाता है.

आकांक्षी प्रखंडों में इन 5 क्षेत्रों पर किया जाता है फोकस

चयनित आकांक्षी प्रखंडों में 5 क्षेत्रों पर फोकस करते हुए सुधार की दिशा में काम किया जाता है. स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और उससे जुड़ी सेवाओं के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं और सामाजिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें

19 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

हफीजुल हसन के बयान से झारखंड की सियासत में उबाल, बोले बाबूलाल मरांडी- खून-खराबे की भाषा बोल रहे मंत्री

रांची में एयर शो की वजह से 20 को भी बदला रहेगा ट्रैफिक, कहीं जाने से पहले देख लें रूट चार्ट

मौसम की मार : तेज हवा-बारिश संग ओलावृष्टि, कारों के शीशे, घर के एस्बेस्टस टूटे, शौचालय पर गिरा पेड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version