चांडिल.रामनवमी पर चांडिल में श्रीराम सनातन समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने इसकी जानकारी दी. बताया कि शोभायात्रा 6 अप्रैल(रविवार) को दोपहर 3 बजे चांडिल स्टेशन (पुराना पेट्रोल पंप) से शंखनाद और प्रभु श्रीराम की 21 फीट ऊंची तस्वीर की पूजा-अर्चना के साथ आरंभ होगी. शोभायात्रा में काफी संख्या में रामभक्त शामिल होंगे. रैली चांडिल स्टेशन, लेंगडीह, चांडिल बाजार होते हुए सिंहभूम कॉलेज मोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर तक पहुंचेगी. वहां भारत माता और बजरंगबली की भव्य आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें