Seraikela Kharsawan News : समूह के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दें : डीसी

सरायकेला टाउन हॉल में मंगलवार को जेएसएलपीएस के सक्रिय स्वयं सहायता समूह की दीदियों का सशक्तीकरण क्षमता विकास एवं उनकी प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला

By ATUL PATHAK | July 8, 2025 11:34 PM
an image

सरायकेला. सरायकेला टाउन हॉल में मंगलवार को जेएसएलपीएस के सक्रिय स्वयं सहायता समूह की दीदियों का सशक्तीकरण क्षमता विकास एवं उनकी प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डीसी नितिश कुमार सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह आजीविका संवर्धन एवं सामाजिक परिवर्तन के सशक्त माध्यम हैं. समूहों के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए ऐसी गतिविधियों का चयन किया जाये, जिससे समूह की आय में निरंतर वृद्धि हो सके. उन्होंने वर्ष में कम से कम एक लाख अथवा उससे अधिक की वार्षिक आय प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कृषि, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग, मिल संचालन, दीदी कैफे, राशन दुकान, सिलाई-कढ़ाई आदि क्षेत्रों में प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन से सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. डीसी ने दीदियों को नोडल दीदी के रूप में कार्य करते हुए सामाजिक जागरुकता फैलाने, सरकारी योजनाओं की जानकारी अन्य महिलाओं तक पहुंचाने एवं महिला सशक्तीकरण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.

आजीविका संसाधन केंद्र के लिए तैयार करें प्रस्ताव.

समर्पण से दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनें : डीडीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version