सरायकेला. सरायकेला टाउन हॉल में मंगलवार को जेएसएलपीएस के सक्रिय स्वयं सहायता समूह की दीदियों का सशक्तीकरण क्षमता विकास एवं उनकी प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डीसी नितिश कुमार सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह आजीविका संवर्धन एवं सामाजिक परिवर्तन के सशक्त माध्यम हैं. समूहों के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए ऐसी गतिविधियों का चयन किया जाये, जिससे समूह की आय में निरंतर वृद्धि हो सके. उन्होंने वर्ष में कम से कम एक लाख अथवा उससे अधिक की वार्षिक आय प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कृषि, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग, मिल संचालन, दीदी कैफे, राशन दुकान, सिलाई-कढ़ाई आदि क्षेत्रों में प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन से सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. डीसी ने दीदियों को नोडल दीदी के रूप में कार्य करते हुए सामाजिक जागरुकता फैलाने, सरकारी योजनाओं की जानकारी अन्य महिलाओं तक पहुंचाने एवं महिला सशक्तीकरण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.
संबंधित खबर
और खबरें