चौका. चौका थाना क्षेत्र के टुइडुंगरी स्थित गणपति मिल्क प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मजदूरों ने प्रबंधन पर शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. मजदूरों ने प्लांट से दूर एक पेड़ के नीचे प्रदर्शन किया. इसमें जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया. मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन सुरक्षा पर ध्यान नहीं देता है. एक दिन की मजदूरी मात्र 275 रुपये मिलते हैं. कंपनी में कार्यरत मुसरीबेड़ा गांव निवासी बुद्धेश्वर महतो का शरीर केमिकल गिरने से जल गया था. कंपनी ने मुआवजा नहीं दिया. जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष दीपक महतो ने बताया कि दुर्भाग्यजनक है. जिला प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए. इस अवसर पर जेएलकेएम नेता तरुण महतो, गपेश महतो, फूलचांद महतो, बुद्धेश्वर महतो, सुधीर महतो, दीपक उरांव, विश्वकर्मा सिंह मुंडा, करमा मुर्मू, गुरवा मांझी, खिरोद मांझी, भगीरथ मांझी, गंगाराम किस्कू, अंगद योगी, निर्मल बेसरा, नरेश उरांव, जीतेन बास्के, परमेश्वर सोरेन आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें