seraikela kharsawan news: सुबह में पूजा, शाम में निकलेगा रामनवमी जुलूस, दिखाये जायेंगे करतब

खरसावां में रामनवमी जुलूस को लेकर महावीर संघ समिति की बैठक

By DEVENDRA KUMAR | March 24, 2025 4:44 AM
an image

खरसावां.

खरसावां के कुम्हारसाही बजरंगबली मंदिर परिसर में महावीर संघ समिति की बैठक किंकर नायक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रामनवमी की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह अखाड़ा का जुलूस नवमी के दिन निकाल जायेगा. छह अप्रैल को रामनवमी के दिन सुबह में बजरंगबली मंदिर परिसर में रामनवमी की पूजा होगी. शाम को जुलूस निकाला जायेगा. इसे लेकर मंगलवार की शाम बजरंगबली मंदिर परिसर में अखाड़ा पूजा किया जाएगा. पूजा के बाद करतब दिखाने को लेकर अभ्यास शुरू किया जायेगा. रामनवमी जुलूस निकालने की विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गयी. रामनवमी जुलूस के दौरान समिति के कुछ सदस्य जुलूस की व्यवस्था देखेंगे, तो कुछ सदस्य अखाड़ा जुलूस में चना, गुड़, शरबत-पानी, भंडारा की व्यवस्था करेंगे. इस दौरान साथ में फर्स्टएड की भी व्यवस्था रखने की बात कही गयी. बैठक में सुशील षाड़ंगी, सुदीप धोड़ीई, सुनील षाड़ंगी, कार्तिक बारिक, इंद्रजीत कुम्भकार, मोहन दास, नीता बेहरा, निरंजन बेहरा, कमल धोडाई, टापू स्वांसी, अमित नायक, सूरज बेहरा, रामचंद्र दास, झुलु बेहरा, श्याम बेहरा एवं अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे.

रामनवमी पर होगी बजरंग बली की पूजा, दशमी को निकलेगा अखाड़ा जुलूस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version