राजनगर. राजनगर प्रखंड के ईचापीढ़ में रजो संक्रांति का पर्व 14 जून व बाकी गांवों में 15 जून को मनाया जायेगा. यह पर्व में झूला झूलने की प्राचीन परंपरा रही है. इसलिए इसे झूला पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस पर्व की तैयारी में ग्रामीण जुटे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें