Seraikela Kharsawan News : रामेश्वरम शिव मंदिर के प्रति भक्तों में अटूट आस्था
खरसावां प्रखंड मुख्यालय से 6 किमी दूर पर खेजुरदा गांव में भगवान रामेश्वरम शिव मंदिर स्थापित है.
By AKASH | July 21, 2025 11:42 PM
खरसावां.
खरसावां प्रखंड मुख्यालय से 6 किमी दूर पर खेजुरदा गांव में भगवान रामेश्वरम शिव मंदिर स्थापित है. शिव मंदिर में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है. सावन माह में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग पर श्रद्धालु जल अर्पित करते हैं. साथ ही, रुद्राभिषेक पूजा का भी विशेष आयोजन किया जाता है. इसके अतिरिक्त, चड़क पूजा के दौरान भी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इस अवसर पर पारंपरिक घट यात्रा भी निकाली जाती है. मान्यता है कि इस गांव के शिव मंदिर में सच्चे मन से मांगी गयी हर मन्नत पूरी होती है.
1802 से हो रही रामेश्वरम शिव मंदिर में पूजा-अर्चना
मंदिर की स्थापना को लेकर कहा जाता है कि राजा-राजवाड़ों के समय से ही एक छोटे मंदिर में पूजा होती आ रही थी. वर्ष 1802 से खेजुरदा गांव में रामेश्वरम शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना प्रारंभ हुई. समय के साथ मंदिर का स्वरूप भी बदलता गया और अब यहां एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा चुका है, जहां श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा से दर्शन एवं पूजा करते हैं. वर्ष 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने यहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया. मंदिर को आकर्षक रूप दिया गया है. लोगों में इस मंदिर के प्रति अटूट श्रद्धा व विश्वास है. भक्तों का मानना है कि यहां से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है