Rath Yatra | खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: खरसावां के काली मंदिर सामुदायिक भवन में बाहुड़ा रथयात्रा के पूर्व संध्या पर नृत्य-संगीत का आयोजन किया गया. ओडिशा के पुरी से आये शिल्पी एंटरटेनमेंट की टीम ने नृत्य नाटिका, गीत नाट्य, रथ पथ नाटक, सम्बलपुरी नृत्य पेश कर रथ यात्रा उत्सव को यादगार बना दिया. इस दौरान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये देवदासी गीत नाट्य विशेष आकर्षक का केंद्र रहा. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान जगन्नाथ की महिमा पर आधारित भजन की प्रस्तुति से शुरू हुई. इसके पश्चात कलाकारों ने ओड़िशी नृत्य शैली पर आधारित आकर्षक नृत्य पेश किया. देवदासी गीत नाट्य में धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों को दर्शाया गया. कलाकारों ने देवदासी गीत नाट्य के जरिये भक्त का भगवान जगन्नाथ के प्रति भक्ति को समर्पण को दर्शया गया.
संबंधित खबर
और खबरें