रथ मेला में उमड़ रही भारी भीड़, रोमांचक झूले लोगों को कर रहे आकर्षित

Rath Yatra: रथ यात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास जगन्नाथ मेला समिति द्वारा लगाए मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये हैं. मेले में लोग अलग-अलग तरह के व्यंजन का लुत्फ उठा रहे हैं. मीना बाजार में जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं.

By Dipali Kumari | July 4, 2025 1:56 PM
an image

Rath Yatra | सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश: सरायकेला में रथ यात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास जगन्नाथ मेला समिति द्वारा लगाए मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. गुंडिचा मंदिर में प्रभु जगन्नाथ की पूजा-अर्चना के साथ ही लोग मेला का भी लुत्फ उठा रहे हैं. मेले में आये लोग तरह-तरह के रोमांचक झूलों का भी आनंद ले रहे हैं. साथ ही मेले में लगी दुकानों से खरीदारी भी कर रहे हैं.

मेले के बीच सजाया गया भव्य देवसभा दरबार

श्री जगन्नाथ रथ मेला समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि मेले में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था किये गये हैं. मेले में धार्मिक वातावरण बनाने के लिए भव्य देवसभा का आकर्षक दरबार सजाया गया है. दरबार के बीचों-बीच विशाल गरुड़ पर लक्ष्मी नारायण विराजित है. बाईं ओर भक्ति काल के महान भक्त मीराबाई, तुलसीदास, तुकाराम इत्यादि का चित्रण किया गया है. वहीं दाहिने तरफ हस्तिनापुर दरबार का चित्रण किया गया है, जिसमें द्रौपदी का चीर हरण और राज दरबार में जुआ खेलते कौरव और पांडव आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

गुंडिचा मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये हैं. मेले में लोग अलग-अलग तरह के व्यंजन का लुत्फ उठा रहे हैं. मीना बाजार में जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं गुंडिचा मंदिर में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह सब मेला में आने वाले लोगों के लिए एक उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा है. आयोजन को सफल बनाने में गोविंद कुमार साहू, छोटेलाल साहू, रूपेश कुमार साहू, भोला मोहंती, संदीप कवि आदि सदस्य सक्रिय योगदान दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

Muharram: मुहर्रम जुलूस के दौरान नहीं बंद होगी बिजली आपूर्ति, JBVNL ने की एहतियात बरतने की अपील

“24 घंटे में तुमको उड़ा देंगे…” धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने किया दिल छू लेने वाला ट्वीट

ED Raid: अंबा प्रसाद से जुड़े 5 ठिकानों पर सुबह से चल रही छापामारी, जानिए कब, कैसे, क्या हुआ?

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version