Seraikela Kharsawan News : अफवाहों की सूचना प्रशासन को दें

बकरीद को लेकर राजनगर थाना में शांति समिति की हुई बैठक

By ATUL PATHAK | June 4, 2025 11:23 PM
an image

राजनगर. राजनगर थाना में बुधवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ मलय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गयी. शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में बताया कि बुधवार को राजनगर साप्ताहिक बाजार वाले मार्ग पर दोपहर तीन से लेकर शाम सात बजे तक नो इंट्री लगाने की मांग की. हाट के दिन काफी भीड़ रहती है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. शहीद निर्मल महतो स्कूल के बगल में बंपर को छोटा करने की मांग की. बीडीओ मलय कुमार ने कहा कि त्योहार सभी समुदायों को जोड़ता है. शांति व सद्भाव से त्योहार मनाना चाहिए. अफवाहों पर ध्यान न दें, इसकी सूचना प्रशासन को दें. थाना प्रभारी चंचल कुमार ने कहा कि लोगों को त्योहार के दौरान आपसी भाईचारा बनाये रखने और अनुशासन का पालन करने की अपील की. मौके पर शेर मोहम्मद, दुर्गा लाल मुर्मू, हीरालाल सतपथी, बलदेव मंडल, राजो टुडू, नमिता सोरेन, पानो मुर्मू, रामसिंह हेम्ब्रम, रजनी जारिका, रासमनी हांसदा, रानी हांसदा, सूर्य मनी मार्डी, जितेन महतो, बीजू बास्के, देवनाथ सिंह सरदार, रामरतन महतो, दिलीप कुमार महतो, हरे कृष्ण प्रधान, दिनेश प्रधान,अब्दुल हाई, शमशुल हक, अनीस आलम उर्फ लालू , आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version