प्रधानमंत्री मोदी के सवालों का छऊ गुरु ने दिया ये जवाब
पीएम मोदी ने सरायकेला जिला के कलाकारों से बातचीत की और विकसित भारत के संबंध में कई प्रश्न पूछे. प्रधानमंत्री के एक सवाल का जवाब देते हुए सरायकेला के छऊ गुरु सह संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार ऑवार्डी तपन पटनायक ने कहा कि अगर हम अपना दायित्व और कर्तव्य का निर्वाह करते करें तो निश्चित रूप से भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा.
झारखंड की खबरें यहां पढ़ें
खरसावां के सूरज हेंब्रम ने दी छऊ की प्रस्तुति
मौके पर विभिन्न राज्यों के अन्य कलाकारों ने अपने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी. खरसावां के सूरज हेंब्रम ने भी छऊ नृत्य की प्रस्तुति दी. गुरु तपन पटनायक ने बताया कि पीएम के साथ नजदीक से बातचीत करना काफी सुखद अहसास कराया. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करके कलाकार प्रफुल्लित हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल उरांव, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे.
पीएम आवास पर आयोजित था कार्यक्रम
मालूम हो कि प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां पीएम मोदी ने पर्दे के पीछे काम करने वाले झांकी कलाकारों के साथ-साथ इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स से भी बातचीत की. इस साल विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों की 31 झांकियां भाग लेंगी, जो “स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” थीम पर आधारित होगी.
Also Read: JLKM के पूर्व महासचिव दीपक महतो ने थामा आजसू का दामन, सुदेश महतो ने विलय की अफवाहों को किया खारिज