Road Accident: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 5 घायल
Road Accident: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को उनके गांव में छोड़कर आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और 5 घायल हो गए.
By Mithilesh Jha | August 21, 2024 11:44 AM
Road Accident in Jharkhand|सरायकेला-खरसावां, प्रियरंजन/प्रताप मिश्रा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. एस्कॉर्ट वाहन मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे चंपाई सोरेन को उनके गांव छोड़कर लौट रहा था.
चंपाई सोरेन को उनके गांव पहुंचा कर लौट रही थी एस्कॉर्ट पार्टी
सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को ड्रॉप करने के बाद एस्कॉर्ट पार्टी लौट रही थी. इसी दौरान सरायकेला-कांड्रा मुख्यमार्ग पर मुड़िया के पास अज्ञात वाहन से टकरा गया. एस्कॉर्ट वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे.
पश्चिमी सिंहभूम के रहने वाले जवान विनय बानसिंह की हो गई मौत
प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद अधिकारी और पुलिस की टीम वहां पहुंची. दुर्घटना में घायल सभी लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया. शव को भी सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई. दुर्घटना में मृत चालक का नाम विनय बानसिंह है. उसकी उम्र 45 वर्ष है. वह पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के भोया गांव का रहने वाला था.