Road Accident: सरायकेला में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक सवार आपस में भिड़े, 2 की मौत

Road Accident: सरायकेला में दो बाइक सवारों के बीच हुई सीधी टक्कर में दो की मौत हो गयी है. जबकि एक महिला और बच्चा घायल है. घायलों का इलाज चल रहा है.

By Sameer Oraon | November 14, 2024 10:10 AM
an image

सरायकेला, प्रताप मिश्रा : सरायकेला में मतदान के एक दिन बाद भीषण सड़क हादसा हुआ है. गुरुवार सुबह चाईबासा रोड पर दो बाइक सवारों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में दो की मौत हो गयी है. जबकि तीन घायल हैं. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की पहचान सीनी सिदमा गांव निवासी शिवा पूर्ति और सुबोध प्रसाद के रूप में हुई है.

मृत शिक्षक ईवीएम जमाकर गम्हरिया जाने के दौरान हुआ हादसा

घटना के बारे मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला जिला के गम्हरिया निवासी मृत सुबोध प्रसाद पश्चिम सिंहभूम जिले के प्राथमिक विद्यालय परलौंग में कार्यरत थे. विधानसभा चुनाव के लिए उनकी ड्यूटी राजकीय कृत मध्य विद्यालय भरभरिया में बतौर पीठाशीन पदाधिकारी लगी थी. बुधवार को मतदान संपन्न कराने के बाद वे चाईबासा के रिसीविंग सेंटर से ईवीएम जमा कर गुरुवार की सुबह बाइक से अपने एक शिक्षक साथी ओम प्रकाश के साथ गम्हरिया लौट रहे थे. इसी दौरान सरायकेला थाना अंतर्गत टांगरानी के समीप विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार मृतक शिवा पुर्ती के साथ उनकी बाइक की टक्कर हो गई. शिवा पूर्ति अपनी भाभी पूनम पूर्ति एवं एक दस वर्षीय लड़का दुर्गा पूर्ति के साथ बाइक से अपने साढ़ू के घर खीरीहातु जा रहा था. घटना में बाइक के पीछे बैठे शिक्षक ओम प्रकाश तथा पूनम पूरती और दुर्गा पूरती गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

Also Read: Jharkhand Election 2024 : Jharkhand Election 2024: पहले फेज के बाद BJP और JMM के अपने-अपने दावे, हेमंत और बाबूलाल ने कही ये बात

एक घायल शिक्षक एमजीएम अस्पताल रेफर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सरायकेला थाना को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल ले आई, जहां चिकित्सकों ने शिक्षक सुबोध प्रसाद और शिवा पूर्ति को मृत घोषित कर दिया. शिक्षक ओम प्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घटना में घायल पूनम पूर्ति और दुर्गा पूर्ति का सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: दिग्गजों के गढ़ में हुई बंपर वोटिंग, शहरी क्षेत्र मतदान में रहे पीछे, ग्रामीणों ने दिखाया जोर

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version