रात भर सड़क पर तड़पता रहा युवक
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला का सुरेश कुमार राणा नौरोडीह में नगर पंचायत द्वारा बनाये गये फ्लैट पर रहता था. शनिवार की शाम वह किसी काम से अपने फ्लैट से बाहर निकला. तभी सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद बाइक सवार युवक मौका पाकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की शाम हुई बारिश और घटना स्थल पर घोर अंधेरा होने के कारण घायल सुरेश को कोई देख नहीं पाया. जिसके कारण वह रात भर सड़क पर तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई. रविवार की सुबह कुछ लोगों ने सड़क पर गिरे सुरेश को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
सरायकेला से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों की लापरवाही
इधर घटना की जानकारी पाकर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी और विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य घटनास्थल पर पहुंचे. सनद आचार्य ने कहा कि यह घटना नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की घोर लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ही नगर पंचायत के सभी इंट्री प्वाइंट पर 40 – 40 लाइट लगवाने का प्रावधान किया गया था. लेकिन चुनाव बीतने के करीब तीन माह बाद भी किसी इंट्री प्वॉइंट पर लाइट नहीं लगवाया गया है. इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी को कई बार सूचित भी किया गया लेकिन उन्होंने बातों को अनसुना कर दिया. नगर पंचायत जिस अधिकार से यहां के निवासियों से टैक्स की वसूली करता है उसी जिम्मेवारी से सुविधाएं भी बहल करनी चाहिए, लेकिन नगर के कार्यपालक पदाधिकारी केवल वेतन लेने के लिए ही बैठे हैं. जनता की सुविधाओं से उनका कोई सरोकार नहीं है.
48 घंटे के भीतर रंबल स्ट्रिप और लाइट लगवाने की मांग
सनद आचार्य ने आगे कहा कि घटना की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गई है. उनसे मांग की गयी कि वे 48 घंटे के भीतर घटनास्थल के समीप रंबल स्ट्रिप लगवाये और उचित लाइट की व्यवस्था की जाए. ऐसा नहीं होने पर उचित मंच पर इस समस्या को लेकर आवाज उठायी जाएगी.
Also Read: झारखंड में खेल, खिलाड़ी और कोच पर हर साल 20.39 करोड़ खर्च, फिर भी नहीं आ रहे मेडल