सरायकेला में बाइक की टक्कर से घायल युवक रातभर सड़क पर तड़पता रहा, मौत

Road Accident In Saraikela: सरायकेला में बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी है. उसे शनिवार की देर शाम एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे घायल युवक रात सड़क पर तड़पता रहा.

By Sameer Oraon | February 23, 2025 12:37 PM
an image

सरायकेला, प्रताप मिश्रा : सरायकेला जिले के राजनगर मार्ग पर नौरोडीह के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक युवक की पहचान सरायकेला निवासी 35 वर्षीय सुरेश राणा के रूप में हुई है. घटना शनिवार की शाम करीब 7 से 8 बजे की बतायी जा रही है.

रात भर सड़क पर तड़पता रहा युवक

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला का सुरेश कुमार राणा नौरोडीह में नगर पंचायत द्वारा बनाये गये फ्लैट पर रहता था. शनिवार की शाम वह किसी काम से अपने फ्लैट से बाहर निकला. तभी सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद बाइक सवार युवक मौका पाकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की शाम हुई बारिश और घटना स्थल पर घोर अंधेरा होने के कारण घायल सुरेश को कोई देख नहीं पाया. जिसके कारण वह रात भर सड़क पर तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई. रविवार की सुबह कुछ लोगों ने सड़क पर गिरे सुरेश को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

सरायकेला से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों की लापरवाही

इधर घटना की जानकारी पाकर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी और विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य घटनास्थल पर पहुंचे. सनद आचार्य ने कहा कि यह घटना नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की घोर लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ही नगर पंचायत के सभी इंट्री प्वाइंट पर 40 – 40 लाइट लगवाने का प्रावधान किया गया था. लेकिन चुनाव बीतने के करीब तीन माह बाद भी किसी इंट्री प्वॉइंट पर लाइट नहीं लगवाया गया है. इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी को कई बार सूचित भी किया गया लेकिन उन्होंने बातों को अनसुना कर दिया. नगर पंचायत जिस अधिकार से यहां के निवासियों से टैक्स की वसूली करता है उसी जिम्मेवारी से सुविधाएं भी बहल करनी चाहिए, लेकिन नगर के कार्यपालक पदाधिकारी केवल वेतन लेने के लिए ही बैठे हैं. जनता की सुविधाओं से उनका कोई सरोकार नहीं है.

48 घंटे के भीतर रंबल स्ट्रिप और लाइट लगवाने की मांग

सनद आचार्य ने आगे कहा कि घटना की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गई है. उनसे मांग की गयी कि वे 48 घंटे के भीतर घटनास्थल के समीप रंबल स्ट्रिप लगवाये और उचित लाइट की व्यवस्था की जाए. ऐसा नहीं होने पर उचित मंच पर इस समस्या को लेकर आवाज उठायी जाएगी.

Also Read: झारखंड में खेल, खिलाड़ी और कोच पर हर साल 20.39 करोड़ खर्च, फिर भी नहीं आ रहे मेडल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version