सरायकेला में बाइक की ट्रैक्टर में टक्कर, बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक गंभीर
Road Accident : कुचाई में गुरुवार की देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से एक बाइक जा टकरायी. घटना बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है.
By Dipali Kumari | April 4, 2025 5:26 PM
Road Accident| सरायकेला, शचींद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई में गुरुवार (3 अप्रैल 2025) की देर रात एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान कुचाई थानांतर्गत मारांगहातु गांव निवासी 45 वर्षीय गोंडो बांकिरा और 42 वर्षीय तुराम बांकिरा के रूप में हुई है. घायल की पहचान 40 वर्षीय राम सिंह गागराई के रूप में हुई है.
कुचाई में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से गुरुवार की रात एक बाइक जा टकरायी. घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि बाइक में सबसे पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल राम सिंह गगराई को कुचाई के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोंडो बांकिरा और तुराम बांकिरा को सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया.