झारखंड के नीमडीह थानेदार को हटाएं, युवती की लें सुध, झिमड़ी में धर्मांतरण और बवाल पर संजय सेठ का डीसी को पत्र

Sanjay Seth Letter To Seraikela DC: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के झिमड़ी में युवती के धर्मांतरण और उसके बाद हुए बवाल को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने डीसी को पत्र लिख कर कहा है कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करें. नीमडीह थानेदार को अविलंब हटाएं. निर्दोष को प्रताड़ित नहीं करें.

By Guru Swarup Mishra | May 5, 2025 5:12 PM
an image

Sanjay Seth Letter To Seraikela DC: सरायकेला/चांडिल-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के झिमड़ी में एक युवती के धर्मांतरण और उसके बाद बवाल को लेकर सरायकेला के उपायुक्त को पत्र लिखा है. इस पत्र में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने यह बताया है कि देश की परिस्थितियों के कारण वह क्षेत्र नहीं आ पा रहे हैं, परंतु उस परिवार और गांव की सुरक्षा आवश्यक है. इसके लिए उन्होंने डीसी को निर्देश दिए हैं. सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी गांव में एक बेटी का ब्रेन वॉश कर जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इस मामले में ग्रामीणों में भी जबरदस्त आक्रोश रहा. पीड़िता का पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान रहा. इसके समाधान के लिए जिला प्रशासन को सकारात्मक कदम उठाना चाहिए. नीमडीह के थानेदार की लापरवाही के कारण पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी. इसलिए तत्काल थाना प्रभारी का तबादला किया जाए.

संजय सेठ ने थानेदार की कार्यशैली पर उठाए सवाल


संजय सेठ ने थानेदार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने संवेदनशील घटनाक्रम में स्थानीय थाना प्रभारी का रवैया बहुत ही उदासीन रहा है. यह मामला थाना प्रभारी की निष्क्रियता के कारण भी बहुत बड़ा होता चला गया. इस कारण कई घटनाएं हुईं और सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई. ग्रामीण आज भी थाना प्रभारी की उस कार्रवाई से आक्रोशित हैं. इसलिए तत्काल थाना प्रभारी का तबादला किया जाए.

ये भी पढे़ं: Jharkhand Rain Alert: झारखंड के 4 जिलों में 3 घंटे के अंदर आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश, वज्रपात की चेतावनी

कोई निर्दोष प्रताड़ित ना हो-संजय सेठ


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि इस मामले में किसी भी निर्दोष ग्रामीण महिला या पुरुष को किसी प्रकार प्रताड़ित नहीं किया जाए. उन्हें अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए. भय का माहौल नहीं बने. यह ध्यान प्रशासन को रखना चाहिए और इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां से उन्होंने फोन पर बात की है और लगातार उनके परिवार के संपर्क में हैं. पीड़ित परिवार की जरूरत का भी ख्याल जिला प्रशासन रखे. इसके साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा की गारंटी भी सुनिश्चित करे.

युवती के समुचित इ‍लाज की भी व्यवस्था कराएं-संजय सेठ


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि वर्तमान में देश की परिस्थितियों की वजह से वे क्षेत्र में नहीं आ पा रहे हैं, परंतु वहां की स्थिति पर उनकी नजर है. पीड़ित परिवार की शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य जैसे विषय चिंताजनक हैं. इस दिशा में जिला प्रशासन अपने स्तर पर पहल करते हुए ठोस कदम उठाए. पीड़ित बच्ची को उच्च शिक्षा के साथ सुरक्षित भविष्य के लिए रोजगार भी उपलब्ध हो, इस दिशा में प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन कार्य करे. इस दिशा में सकारात्मक कार्य हो. बच्ची के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर उच्च संस्थान में समुचित इलाज की व्यवस्था कराएं. आवश्यकता पड़ी तो वे एम्स में भी बच्ची के इलाज की व्यवस्था करेंगे.

ये भी पढे़ं: ‘जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रहे अफसर’ नाराज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version