Seraikela News: 90 एकड़ खेत में लगी अफीम की खेती नष्ट, ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

Saraikela News: सरायकेला में पुलिस ने बीते 15 दिनों में 90 एकड़ में फैली अफीम की खेती को नष्ट किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है यह अभियान अभी जारी रहेगा.

By Sameer Oraon | January 7, 2025 4:20 PM
an image

सरायकेला खरसावां : सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने अवैध रुप से की जा रही अफीम की खेती के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशानुसार पिछले दो सप्ताह से अफीम की खेती की नष्ट की जा रही है. जिले के चौका, ईचागढ़, चांडिल, खरसावां, कुचाई, दलभंगा थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों के दौरान करीब 90 एकड़ खेतों में लगे अफीम की खेती को बर्बाद किया गया.

आगे भी जारी रहेगा अफीम के खिलाफ अभियान

सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती को नष्ट करने के साथ साथ ग्रामीणों को भी अफीम की खेती नहीं करने के लिए कहा जा रहा है. लोगों को अफीम की खेती के जगह वैकल्पिक खेती के रुप में सब्जी, रबी फसल, मोटे अनाज की खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

सरायकेला की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अफीम खेती की खेती के खिलाफ थाना प्रभारी ने चलाया जागरूकता अभियान

खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती लखनडीह व नारायणबेड़ा गांव में पुलिस प्रशासन की ओर से अफीम (पोस्तु) की खेती और बिक्री के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने लोगों को अफीम की खेती के दुष्परिणाम से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अफीम की और इसकी बिक्री करना कानूनन अपराध है. कानून में इसकी कड़ी सजा का प्रावधान है. ग्रामीणों को वैकल्पिक कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण सब्जी समेत रवि की खेती करेंगे तो इसमें पुलिस प्रशासन भी सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान चलाने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

खरसावां के बरजुडीह गांव से सटे जंगल में महुआ शराब भट्टी को पुलिस ने किया नष्ट

सरायकेला खरसावां जिला में पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध कारोबारियों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. मंगलवार की सुबह भी पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया. मंगलवार को खरसावां थाना क्षेत्र के रीडिंग पंचायत के बरजुडीह गांव से सटे जंगल में अवैध के भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त कर किया. जंगल में अवैध रुप से संचालित महुआ शराब भट्टी को नष्ट करने के साथ साथ करीब 400 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया गया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई कर शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया. इस दौरान आसपास के गांवों में अवैध रुप से अफीम (पोष्तु) की खेती, शराब व डायन-बिसाही के कुप्रथा के खिलाफ भी जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को इसके प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यह कानूनी रूप से गलत होने के साथ साथ सामाजिक बुराई भी है.

Also Read: झारखंड के डीजीपी किस मामले में नहीं हुए हाजिर तो हाईकोर्ट ने जतायी नाराजगी, मंगलवार को भी होगी सुनवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version